04 August 2022 CURRENT AFFAIRS
Competative Exam मे एकाग्रता होनी चाहिये तभी आप अपनी मंजिल हासील कर पायेंगे. इसके लिये study करणा बहोत जरुरी है.
तारीख - 04 अगस्त 2022
Trending News .......
- हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने नई दिल्ली में चौथे तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) पैरा गेम्स का उद्घाटन किया
- आगस्त तानो कुआमे ने सोमवार को भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक का पदभार संभाल लिया
- ‘आदिपुरम महोत्सव 2022’ किस राज्य में मनाया गया- तामिळनाडू
- ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’- उत्तराखंड
- ISRO हाल ही में धरती की निगरानी के लिए SSLV-D1/EOS-02 नामक मिशन आंध्रप्रदेश मे लाँच किया है .
- 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 700 Megha hartz Band को खरीदने वाली कंपनी- Jio
- "ड्रीम एसएस पुरस्कार" 2022 यह पुरस्कार - शिक्षा को बढ़ावा देने के लीये दिया जाता है-
- "ड्रीम एसएस पुरस्कार" 2022 यह पुरस्कार सत्यनारायण मूंदयूर को सम्मानित किया गया है
1 ). भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 96 किग्रा वर्ग में कोणसा पदक जीत लिया है?
- A) कांस्य पदक
- B) सुवर्ण पदक
- C) सिल्वर पदक
- D) none
2 ). भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 109 प्लस किलो वर्ग में कोणसा पदक जीत लिया है?
- A) कांस्य पदक
- B) सुवर्ण पदक
- C) सिल्वर पदक
- D) none
3 ). भारत मे "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" कब मनाया जाता है?
- A) 2 अगस्त
- B) 4 अगस्त
- C) 3 अगस्त
- D) 1 अगस्त
4 ). हाल ही में PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) के प्रधान महानिदेशक कौन बने हैं ?
- A) मनुकुमार श्रीवास्तव
- B) वी.के.पॉल
- C) सत्येंद्र प्रकाश
- D) none
5 ). हाल ही में किसे ‘डॉ सी नारायण रेड्डी राष्ट्रिय साहित्य पुरुस्कार 2022’ से नवजा किया गया है?
- A) मनुकुमार श्रीवास्तव
- B) ललिता कुमारी
- C) प्रतिभा रे
- D) none
6 ). Online सरकारी ‘ई-टेक्सी सेवा’ शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
- A) राजस्थान
- B) महाराष्ट्र
- C) केरळ
- D) गुजरात
7 ).महिलाओं के प्रवासन और तस्करी को रोकने के लिए महाराष्ट्र ने किस राज्य के साथ समझौता किया है?
- A) राजस्थान
- B) पश्चिम बंगाल
- C) केरळ
- D) गुजरात
8 ). हाल ही में ITBP के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने ग्रहण किया है ?
- A) शील वर्धन सिंह
- B) विवेक फणसालकर
- C) डॉ सुजॉय लाल
- D) none
9 ). हाल ही मामल्लापुरम मे हुये 44वां ‘शतरंज ओलंपियाड’ किसने जीता है ?
- A) तानिया सचदेव
- B) मैग्नस कार्लसन
- C) पी हरीकृष्णा
- D) none
10 ). कीस राज्य ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए "अंडा और दूध" योजना शुरू की है?
- A) राजस्थान
- B) पश्चिम बंगाल
- C) केरळ
- D) गुजरात
11 ). "पहला पैरालंपिक खेल" वर्ष 1960 में कीस देश में आयोजित किया गया था?
- A) रोम
- B) भारत
- C) चीन
- D) अमेरिका
उत्तर सूची - 04/08/2022
1 ). कांस्य पदक
2 ). कांस्य पदक
3 ). 1 अगस्त
4 ). सत्येंद्र प्रकाश
5 ). प्रतिभा रे
6 ). केरळ
7 ). पश्चिम बंगाल
8 ). डॉ सुजॉय लाल
9 ). तानिया सचदेव
10 ). केरळ